झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई गोपनीयता की शपथ.

370
झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई गोपनीयता की शपथ.
झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दिलाई गोपनीयता की शपथ.

झारखंड | प्रदेश में एक बार फिर सोरेन सरकार बन गई है. झारखंड़ मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन ने राजभवन में नए सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके अलावा कांग्रेस कोटे से विधायक आलमगीर आलम, आरजेडी से सत्यानंद भोगता को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इससे पहले चंपई सोरेन शुक्रवार सुबह झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रमुख शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने उनके आवास पहुंचे. उन्होंने सरकार के गठन को लेकर चर्चा की. शपथ ग्रहण के बाद तुरंत बाद गठबंधन के सभी 35 विधायकों हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है. सभी विधायक चार्टर्ड विमान से हैदराबाद भेज दिया गया. नेताओं को शक है कि विधायकों की सेंधमारी हो सकती है.

बता दें कि चंपई सोरेन को पहले ही विधायक दल का नेता चुना जा चुका था. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को देर रात झामुमो नेता हेमंत सोरेन के वफादार चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. हालांकि अगले 10 दिनों के भीतर होने उन्हें फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना होगा. राज्यपाल के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि हमने उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है.

IMG 20240420 WA0009
पूर्व महापौर ने पहले किया शांतिनगर वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार अब फिर घोषणा करके कर रहे जनता को गुमराह:प्रमिला दुबे