रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसून सक्रिय हो रहा है और मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में अधिकांश जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि कुछ स्थानों में मूसलाधार बारिश की भी आशंका है।
लोग सतर्क रहें और सुरक्षित रहें, खासकर आकाशीय बिजली के खतरे से।
