नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 21 लाख 50 हजार रुपये फिर उन्ही पैसो से की शादी…….

486
kanker police
kanker police

कांकेर। भानुप्रतापपुर पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख 50000 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले करण सिंह चक्रधारी को गिरफ्तार किया है। करण सिंह चक्रधारी पिता मंकू राम 28 वर्षीय हैं, बहीगांव जिला कोंडागांव निवासी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

करण सिंह चक्रधारी ने थाना भानुप्रतापपुर क्षेत्र में पांच व्यक्तियों को कलक्टरेट कार्यालय में चपरासी पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे कुल 21 लाख 50000 रुपए लिए। आरोपी ने लिए गए पैसों को अपने शादी और विभिन्न घूमने-फिरने के कार्यों में खर्च किया। इसके साथ ही, पुलिस ने आरोपी के पास खरीदी गई बाइक और मोबाइल भी जब्त किए हैं।

Prince Fitness Raipur
सहायक परियोजना समन्वयक एवं सहायक लेखा अधिकारी की भर्ती के लिए पात्र-अपात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित