छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 21 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे दीपावली मिलन समारोह चेम्बर भवन में


रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त व्यवसायियों-उद्योगपतियों एवं आम नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रतिवर्षानुसार दीपावली मिलन समारोह मंगलवार, दिनांक 21 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयोजित की गई है।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के व्यापारियों, उद्योगपतियांे, व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियां/सदस्यों एवं आम जनता को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की, एवं चेम्बर के सभी सदस्यों को चेम्बर द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
