छत्तीसगढ़ मौसम : चक्रवात ‘मोंथा’ का असर, भारी बारिश का अलर्ट, 31 अक्टूबर से मिलेगी राहत

रायपुर। गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का बचा हुआ हिस्सा अब छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कारण बन रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर ने अगले 24 घंटों के लिए, विशेषकर 30 अक्टूबर को, प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस सिस्टम के प्रभाव से अधिकतम तापमान में अगले कुछ दिनों तक विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।
ये भी पढ़ें – रायपुर में कथावाचक रंगे हाथ पकड़ाया, प्रेमिका संग कार में बना रहा था संबंध, पति और भीड़ ने की जमकर पिटाई
क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान?
मौसम विभाग के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ अब कमजोर होकर पूर्वी विदर्भ और उससे सटे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के रूप में केंद्रित है। इसके उत्तर-पूर्व की ओर आगे बढ़ने के कारण 30 अक्टूबर को प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 31 अक्टूबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने का अनुमान है।
अगले 7 दिनों की चेतावनी:
30 और 31 अक्टूबर: प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। वहीं, एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
1 से 5 नवंबर: प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है।
राजधानी रायपुर का मौसम:
राजधानी रायपुर में भी 30 अक्टूबर को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
प्रदेश में तापमान और वर्षा की स्थिति:
बीते 24 घंटों में प्रदेश में दुर्ग 30.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि पेंड्रा रोड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान जगदलपुर में 12 मिमी और दुर्ग में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।










