धान खरीदी को लेकर सीएम का बयान, प्रति एकड़ 21 विक्‍वंटल के हिसाब से खरीदी जाएगी धान

2149
सीएम विष्णुदेव साय ने कोरवा युवाओं की सुरक्षा के लिए दिए त्वरित कर्रवाही के निर्देश, बंधक बने युवाओं ने वीडियो जारी कर मांगी थी मदद
सीएम विष्णुदेव साय ने कोरवा युवाओं की सुरक्षा के लिए दिए त्वरित कर्रवाही के निर्देश, बंधक बने युवाओं ने वीडियो जारी कर मांगी थी मदद

रायपुर | छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को प्रति क्विंटल धान में 3100 रूपए देने का वादा किया था. लेकिन किसान अभी भी सोच में है कि उनका धान कितने कीमत पर बिकेगा. वादे के अनुसार 3100 रूपए में धान की खरीदी की जाएगी या फिर जिस दर पर समर्थन मूल्य निर्धारित है उस पर खरीदी की जाएगी, बावजूद इसके प्रदेश में धान खरीदी जारी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस मामले में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, आज सुबह दिल्‍ली से लौटने के बाद रायपुर में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, धान को लेकर की गई दोनों घोषणा इसी सत्र से लागू की जाएगी.

सीएम साय ने कहा कि हमने जो वादा किया है, वह मोदी की गारंटी है. चालू सीजन में जितने भी किसान धान बेच रहे हैं वादे के अनुसार उनसे प्रति एकड़ 21 विक्‍वंटल हिसाब से धान खरीदी की जाएगी. कीमत भी वादे के अनुसार 3100 रुपये प्रति विक्‍वंटल दिया जाएगा.

 

 

 

IMG 20240420 WA0009
CG NEWS - तीन राजस्व निरीक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी,अभिषेक त्रिपाठी कार्यालय संलग्न, देखें लिस्ट