लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय के लिए कांग्रेसजनों ने वोट मांगा

75
लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय के लिए कांग्रेसजनों ने वोट मांगा

रायपुर। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने बताया कि पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 अंतर्गत जगन्नाथ मंदिर, अश्वनी नगर, संघर्ष नगर, गांधी नगर, साहू बाड़ा, भीम नगर, खदानेश्वर मंदिर इत्यादि स्थानों के गली-मोहल्ले, कॉलोनियों में घूम-घूमकर संदीप तिवारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय के लिए वोट मांगे। साथ ही कांग्रेस की पाँच न्याय पच्चीस गारंटी जिसमें नारी न्याय के अंतर्गत महालक्ष्मी योजना में प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को 8333/- प्रति महिना सीधे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर, आधी आबादी, पूरा हक केन्द्र सरकार में नई भर्तियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, शक्ति का सम्मान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में केन्द्र का योगदान दोगुना, फसलों का दाम स्वामीनाथ आयोग के फॉर्मूला से तय होगा, किसान न्याय के अंतर्गत कृषि सामग्रीयों पर जीएसटी हटाया जाएगा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव, 30 दिन के भीतर भुगतान, एमएसपी को कानूनी दर्जा, किसान को जीएसटी से मुक्त करने, कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना, युवा न्याय अंतर्गत हर डिग्री और डिप्लोमाधारक को 1 लाख प्रतिवर्ष स्टाईपेंड के साथ, अप्रेंटिसशिप की गारंटी जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती और पेपर लीक की रोकथाम की गारंटी वाला नया कानून, श्रमिक न्याय एवं हिस्सेदारी न्याय की योजनाओं को डोर टू डोर बताया। संदीप तिवारी ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों ने घर-घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के विनाश के दस साल और बढ़ती महंगाई के बारे में भी जनता को अवगत् कराया। इस महत्वपूर्ण रैली में नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, संदीप तिवारी, दीपक पाण्डेय, दीपक बावनकर, महिला कांग्रेस प्रभारी पूनम यादव, प्रीति सोनी, डोमेश शर्मा, कल्याण साहू, कान्हा साहू, सहित काफी संख्या में कांग्रेस के साथीगण सम्मिलित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
प्री इंजीनियरिंग एवं प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित