रायपुर। डॉ. ओमप्रकाश देवांगन का भाजपा प्रवेश के बाद बीरगांव में पहला और बड़ा शक्ति प्रदर्शन हुआ। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी और रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्मा और उनके पुत्र पंकज शर्मा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणापत्र जारी कर जो वादा किया था, पौने पांच साल के कार्यकाल में वो वादें पूरा नहीं हुआ, उन्ही वादों को लेकर भाजपा के कई बड़े कार्यकर्त्ताओं ने आज बीरगांव नगर निगम का ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन एवं जबर घेराव किया।

हजारों पीडित जनता ने भाजपा का हाथ थामकर सरकार को अपने निम्नलिखित वादें याद करवाये और माफी मांगने को कहा –
●भाजपा की मांगे-
•कांग्रेस पार्टी के विधायक सत्यनारायण शर्मा और उनके पुत्र पंकज शर्मा ने निःशुल्क पट्टा देने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतने के निःशुल्क पट्टा देने के बजाय, गरीबों को पट्टा 100 रुपये प्रति फीट में बेचने लगे
•जनता के साथ धोखाधड़ी किया, पटटा बेचो नही वादानुसार निःशुल्क पट्टा दो
•पूर्व में पंकज शर्मा ने साइकिल यात्रा निकालकर शराबबंदी की मांग किए लेकिन चुनाव जीतने के बाद शराबबंदी तो दूर कांग्रेसियों ने 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर दिया, जनता के साथ धोखाधड़ी किया.दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के दोषी अवैध विधायक पंकज शर्मा को गिरफ्तार करो.
• चिटफंड में डुबे जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई का पैसा तत्काल वापस करो
•नगर निगम बीरगांव के कर्मचारियों को नियमित करने का वादा पूरा करो
• संपत्तिकर (प्रॉपर्टी टैक्स) आधा करने का वादा किया था लेकिन पंकज शर्मा ने गरीबों का टैक्स डबल कर दिया और उद्योगपतियों का टैक्स अरबों रुपए माफ कर दिया.
• निराश्रित, वृद्धा पेंशन राशि वादानुसार हर महीने 1500 दो या गरीबों से माफी मांगी.
•बेरोजगारों को नौकरी एवं वादानुसार हर बेरोजगारों को प्रति महीने 2500 /- रुपया बेरोज़गारी भत्ता दो या बेरोजगार युवा युवतियों से माफी मांगे
• असामाजिक तत्वों, गुंडो को संरक्षण देना बंद करो, ट्रांसपोर्ट नगर के सौंदर्यीकरण हेतु मिले 4 करोड़ रुपए का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करो.
• पंकज शर्मा ने पचासों साल से बसे सैकड़ों परिवार को बिना कोई योजना के जबरदस्ती दादागिरी करके उजाड़ दिया, उन्हें एक रुपए मुआवजा तक नहीं दिये, उल्टा लाखों रुपए जमा करने दबाव डालकर सरकारी आवास को बेच रहे हों.
•उजाड़े गए परिवारों से माफी मांगो, उन्हें मुआवजा दो और उजडे घर के बदले सबको निःशुल्क घर दो.
• बीरगांव के मुख्य मार्ग में बिजली आफिस के किनारे स्थानीय गरीब और बेरोजगारों को व्यवसाय लगाने से मना करने वाले पंकज शर्मा बीरगांव के बेरोजगारों से माफी मांगो
• अरबों रुपए की बेशकीमती बीरगांव के कोटवारी जमीन को बेचने वाले कांग्रेसियों को संरक्षण देने वाले पंकज शर्मा माफी मांगो, उक्त कोटवारी जमीन को सुरक्षित कर वहां खेल मैदान अथवा गार्डन बनाया जाएगा.
• नरवा, गरवा घुरवा, बारी के नाम पर फर्जीवाडा करने वाले कांग्रेसी सडक, नाली, स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था में भारी घोटाला कर दिया.
घेराव में प्रमुख रूप से डॉ. ओमप्रकाश देवांगन, होरीलाल देवांगन, बेदराम साहू एवज देवांगन, ओमप्रकाश साहू, अश्वनी चांदरे, डोमेश देवांगन, अजय देवांगन, भीखम देवांगन, जय देवांगन, यशवंत पाटिल, रजत साहू, डॉ. जांगड़े, वेदप्रकाश देवांगन, विपीन चौबे, विजय कैलाश नगर, मानबाई जगत, भागवत भाई, वासु मानिकपुरी, राधिका नानक साहू ज्ञानेश्वरी मिर्झा, पतिराम साहू, सुमन देवेश्वर डेविड साहू, खेमलाल साहू, केहरू साहू, धरमीन पूनाराम साहू, बिस्वन्तीन धनेश जोगी, गोदावरी साहू, धन्नूराम साहू, बल्लू बंजारे, केशव साहू, बिंदिया साहू, मोनु मानिकपुरी, उमेश धींवर, मनोज यादव, जितेन्द्र यादव, लोकनाथ साहू, राजकुमार साहू, डॉ. ज्वाला प्रसाद, राजू कोशले, आशा तिवारी, मधु जोशी, डोमन लाल साहू, पंचू बंजारे, पुष्पा तिवारी, नरेश देवांगन, ओमप्रकाश, प्रितम साहू, रवि साहू, पुनाराम साहू, उषा वर्मा, उर्मिला देवांगन, शांति जी, जितेन्द्र योगेन्द्र, खेमलाल साहू, डॉ. अमरजीत यादव, अनिल भारती भूपेन्द्र साहू, बिष्णु, धन्नु अछोली, ध्रुव राजपुत, डॉ. हरिश, कैलाश उईके, कलपना पाटिल, फुलमनी सोनवानी, कांति वर्मा, खिलावन बंजारे, मधु जोशी, महेन्द्र पाण्डे, मन्नु बंजारे, डॉ. मनोज पटवा, मो. रब्बानी नन्हू दीवान, नीरज विश्वकर्मा, पंचबती साहू, पवार जी, पूनित वर्मा, रोशन बंजारे, रोशन पुरुशोत्तम, सोमती धृतलहरे, सुभाष कुंडु, छोटू दीवान, डॉ. गुरूचरण, गिता साहू, होरीलाल साहू, लक्ष्मण सेन, राहूल खिलवार, रमेश नाग. रोशन ध्रुव, संतोष भाई, सुनिल सिन्हा, आशा योगेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र गायकवाड, गौकरण साहू यशोदा पीताम्बर साहू, रघु चंद्राकर, मनमौतिन निषाद, उत्तम कुमार यादव, जब्बार डगली, उषा सिताराम सिदार, शांति तुकाराम साहू कोमल साहू, अनुषा पप्पू वर्मा, केजराम गेंद्रे, बसंत वर्मा, परमानन्द साहू, हरिशंकर मिश्रा, मंजू गजानंद वर्मा, पावन साहू, संतोष वर्मा, उमा मालिक राम साहू, रूपा जगदीश कुर्रे, प्रहलाद उइके, पिंकू गुप्ता, सुनीता वर्मा, रंजय कुमार सिंह, पदमा चंद्राकर, पुरुशोत्तम देवांगन, रविन्द्र कुमार सिंह, ईश्वर सेन आदि शामिल थे।
