खास खबरछत्तीसगढ़

बदलते मौसम के चलते किसान परेशान, घरों के अंदर सुखा रहे धान

WhatsApp Image 2024 08 14 at 09.55.31 (2)

Gariaband :- दिवाली पर्व के बाद जो है ग्रामीण क्षेत्रों में धान की कटाई जोरों से चलने लगी है बदलती मौसम के चलते किसान अपने खेतों की कटाई नहीं कर पा रहे हैं। आधे से ज्यादा किसान की फसल खेतों में पड़े हुए हैं बूंदाबांदी बारिश से किसान डर गये है बता दे कुण्डेल , तरीघाट, सिर्रीखुद, खुटेरी, बिजली, चरौदा, बेलर, सहित आस पास क्षेत्रों में सोमवार की शाम और मंगलवार की सुबह से ही दिनभर की बूंदाबांदी बारिश होती रही है। जिससे किसान कुछ कर पाने को तैयार नहीं है। हालांकि बारिश ज्यादा नहीं हुई है। साल भर की मेहनत किसानों की धान का कटाई अभी भी पूरा नहीं हुआ है। कुछ किसान ऐसे भी है जो अपने धान की कटाई करके मंडी ले जाने के लिए घरों के ऊपर छत पर धान को सुख रहे हैं वहीं अचानक मौसम में बदलाव आने से किसान अपने धान को सुखा नहीं पा रहे हैं। बारिश से बचने के लिए किसान घरों के अंदर धान की कटाई करके सुखा रहे हैं ।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button