Raipur ब्रेकिंग : गणेश विसर्जन झांकी के दौरान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, बदमाशों से चाकू, कैंची सहित लगभग 20 किलो तक के कड़े जप्त

Raipur ब्रेकिंग : रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को गणेश विसर्जन झांकी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने तथा बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें –CG Crime : निगरानी बदमाश ने गैस सिलेंडर से की हत्या, गिरफ्तार

 

जिसके तहत रायपुर पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन झांकी के दौरान दिनांक 08-09.09.25 की दरम्यानी झांकी में बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्व व उपद्रव मचाने वाले 100 से अधिक बदमाशों/संदिग्धों/अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं की कार्यवाही कर जेल भेजने के साथ ही झांकी व आसपास के क्षत्रों में अवैध रूप से चाकू, कैंची व अन्य हथियार रखकर घुमते व आम लोगों को आतंकित करते 10 से अधिक आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर चाकू व कैंची जप्त किया गया तथा थाना मौदहापारा में 01 आरोपी को चोरी करते गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।

झांकी के दौरान भीड़ में कुछ बदमाशों एवं शरारती तत्वों द्वारा अपने हाथों में पहने कड़ा से आम लोगांे के सिर में मारकर चोट पहुंचाया जा रहा था, कि पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा ऐसे हजारों लोगों की पहचान कर उनके हाथों में पहने कड़ा वजनी लगभग 20 किलोग्राम को उतरवाकर जप्त किया गया। इसी प्रकार संदिग्ध सामानों के साथ पकड़े गये 10 से अधिक नाबालिकों को पकड़कर उनके परिजनों को थाना बुलाकर समक्ष में कड़ी समझाईश देकर नाबालिकों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर आरोपियों/बदमाशों/ संदिग्धों/अपराधिक तत्वों के विरुद्ध रायपुर पुलिस का अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles