भूकंप : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग; फरीदाबाद था केंद्र


नई दिल्ली। मंगलवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के निवासियों की नींद भूकंप के तेज झटकों से खुली। आज सुबह करीब 6 बजे दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई।
ये भी पढ़ें –भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा
सुबह का समय होने के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे, जब अचानक पंखे और अन्य सामान हिलने लगे। झटकों से घबराकर कई लोग अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर निकल आए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे दर्ज किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 थी। भूकंप का केंद्र (Epicenter) फरीदाबाद में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर था।
जान-माल का कोई नुकसान नहीं
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। राहत की बात यह है कि झटके कुछ सेकंड तक ही महसूस हुए, जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र के जोन-4 में आता है, जिसे भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। इस वजह से यहां अक्सर कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहते हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

