इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर के पैंटसूट में एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रहीं हैं।
मलाइका अरोड़ा ने अपने इस लुक को एक नेक पीस, हील्स और कंगन के साथ एक्सेसराइज किया।
इन फोटोज को शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने इन्हें कैप्शन दिया – बॉसी एएफ………….. आउटफिट: @मास्सिमोदुत्ती।
स्मोकी-न्यूड मेकअप के साथ मैच करते हुए मलाइका अरोड़ा ने अपने बाममम को इस दौरान एक पोनीटेल में बांधा था।
मलाइका अरोड़ा की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस – बॉस बेब, वाओ, ऑसम, सुपर्ब, गॉर्जियस और सो कूल अमेजिंग ब्यूटीफुल जैसे कमेंट्स करती नजर आ रहीं हैं।
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अब तक कई म्यूजिक वीडियोज और आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं।