2/8
इन तस्वीरों में रकुल प्रीत किसी इनडोर सेटअप में ये फोटोशूट करवाती नजर आ रहीं हैं।
3/8
बात करें अगर उनके लुक की तो वो रेड कलर की ड्रेस में बेहद हॉट लग रहीं हैं।
4/8
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल प्रीत ने इन्हें कैप्शन दिया – कुछ ग्लैमर परोसना और एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया।
5/8
फोटोज में रकुल प्रीत अपनी पतली कमर और कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं।
6/8
ग्लॉसी मेकअप के साथ मैच करते हुए रकुल प्रीत ने इस दौरान अपने बालों को एक हाई बन में बांधा है।
7/8
रकुल प्रीत ने अपने इस लुक को एक नेक पीस, इयररिंग्स, रिंग्स और माइक्रो हैंड बैग के साथ एक्सेसराइज किया।
8/8
रकुल प्रीत की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस – अत्त फायर, ओए होए, ब्यूटी, डैजलिंग डिसेंटली ब्यूटी लुक्स और सुपर्ब लुकिंग जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।