“Fire-Boltt ने लॉन्च किया नया स्मार्टवॉच ‘Armour’, 1.6 इंच डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ, कीमत 1499 रुपये”

204
"Fire-Boltt ने लॉन्च किया नया स्मार्टवॉच 'Armour', 1.6 इंच डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ, कीमत 1499 रुपये"

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fire-Boltt ने स्मार्टवॉच सेग्मेंट में नए वियरेबल को पेश किया है। कंपनी की ओर से लेटेस्ट वियरेबल Fire-Boltt Armour में 1.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें 400 x 400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। वॉच का डिजाइन आकर्षक है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग और बिल्ट-इन माइक के साथ आती है। आइए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में।

Fire-Boltt Armour Price

Fire-Boltt Armour की कीमत भारत में 1499 रुपये है। इस कंपनी ने Black, Camo Black, Green, Gold Black, और Silver Green कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है। स्मार्टवॉच को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon ई-कॉमर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Fire-Boltt Armour Specifications

Fire-Boltt Armour के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो यह 1.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है। डायल सर्कुलर दिया गया है। इसमें नेविगेशन के लिए कंपनी ने एक बड़ा क्राउन बटन दिया है। वॉच में ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी है। यह इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर से लैस है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट फंक्शन भी है। स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई कलर कॉम्बिनेशन दिए हैं जिससे कि इसका लुक काफी आकर्षक लगता है।

स्मार्टवॉच कई तरह से हेल्थ मॉनिटर भी करती है। इसमें हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 लेवल आदि दिए हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही स्मार्ट नोटफिकेशंस, वेदर अपडेट, केल्कुलेटर, म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल जैसे ढेरों फीचर्स हैं। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 600mAh की बैटरी है, यह 8 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है। यह क्लासिक मोड की बैटरी लाइफ बताई गई है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह 5 दिन तक चल सकती है। वहीं स्टैंडबाय टाइम 25 दिन का बताया गया है।

Whatsapp Update : वाट्सएप्प की यह फ्री सेवा हो जाएगी बंद, लगेंगे इतने रुपये

 

#fireboltt #smartwatch #fireboltsmartwatch #mulundkar #yeoorhillsthane #lokmanyanagar #mulundcypress #runwalgreen #appleindia #upvanlake #upvan #mulund #mulundmoms #vivoindiamumbai #thanewest #mumbaikar #thanekar #firebolt #firebolttuniquecollectionthane #iitbombay #mumbaikarblogger #mumbaidiaries #mumbaiscenes #watch #mobilephotographyindia #amazfit #smartwatches #watches #maxima #delhi