संतान की सुख समृद्धि के लिए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने पूजा पाठ कर मनाया कमरछठ तिहार

110
mla anita yogendra sharma
mla anita yogendra sharma

रायपुर। संतान की सुख समृद्धि एवं दीर्घायु का महापर्व कमरछठ तिहार में धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज विधिवत पूजा पाठ कर मनाया।
धर्म आस्था का महापर्व कमर छठ भगवान बलराम जी के जन्म दिवस पर माताएं बहने अपने बच्चों के दीर्घायु के लिए यह व्रत रहती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

इस कमरछठ तिहार को धरसीवां विधायक अनिता शर्मा ने अपने गृह ग्राम टेकारी में ग्राम की समस्त माता बहनों के साथ व्रत रखा और पूजा पाठ कर बच्चों की दीर्घायु की कामना की कहा कमरछठ त्यौहार निश्चित ही माता और पुत्रों की बीच के समर्पण और आत्मविश्वास का प्रतीक है यह त्यौहार पूरे प्रदेश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और माता बहने दूध,दही,घी पसहर का चावल अनेक प्रकार की भाजियों से भोग लगाकर व्रत तोड़ती है इस पर्व को मैं समस्त क्षेत्रवासियों को बलराम जन्मोत्सव कमरछठ तिहार की शुभकामनाएं देती हूं।

Prince Fitness Raipur
कालेज की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस