पूर्व मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह का बयान कहा – धान को चावल के रूप में खरीदती है केंद्र सरकार . पूरा धान केंद्र सरकार ही लेती है, राज्य सरकार धान का क्या करेगी.

193
पूर्व मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह का बयान कहा – धान को चावल के रूप में केंद्र सरकार ही खरीदती है. पूरा धान केंद्र सरकार ही लेती है, राज्य सरकार धान का क्या करेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री डां. रमन सिंह का बयान कहा – धान को चावल के रूप में केंद्र सरकार ही खरीदती है. पूरा धान केंद्र सरकार ही लेती है, राज्य सरकार धान का क्या करेगी.

रायपुर – प्रदेश में एक बार फिर धान पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के धान खरीदी पर बीजेपी के श्रेय लेने वाले  आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम धान खरीदी के यथार्थ को जनता के सामने ला रहे हैं. पूरे धान को चावल के रूप में केंद्र सरकार ही खरीदती है. लेकिन राज्य सरकार खरीदी के रूप में केंद्र सरकार के रूप में बिठाते हैं. पूरा धान केंद्र सरकार ही लेती है. राज्य सरकार धान का क्या करेगी..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं उन्होंने आज होने वाली भाजपा बैठक को लेकर कहा कि गृह मंत्री के साथ बैठक में चर्चा होती, लेकिन अब प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थिति में बैठक होगी. गृह मंत्री से चर्चा के पहले जो स्टेट में चर्चा होती है, उस पर आपस में चर्चा करेंगे. अलग-अलग सीटों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही प्रत्याशियों की अगली सूची को लेकर कहा कि देरी नहीं कर रहे. गृह मंत्री की व्यस्तता की वजह से थोड़ा विलंब हो रहा है. हम पहले शुरू किए हैं, इसलिए विलंब का सवाल नहीं है.

IMG 20240420 WA0009
CG BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज रायपुर, सुकमा-छिंदगढ़, कोण्डागांव का दौरा. कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल.विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण