सफ़ायर ग्रीन सोसाइटी रायपुर में गरबा महोत्सव का आयोजन


रायपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफ़ायर ग्रीन सोसाइटी, रायपुर में 27 एवं 28 सितम्बर को नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें सफायर ग्रीन सोसाइटी परिवार के सभी लोग भरपूर उत्साह के साथ सम्मिलित हुए और गरबा का आनंद उठाया ! दो दिवसीय इस उत्सव की शुरुआत प्रतिदिन संध्या में माँ अम्बे की पूजा-अर्चना से हुई। पूजा के उपरांत गरबा संगीत की धुन पर सोसाइटी के सदस्य पूरे जोश और उल्लास के साथ गरबा एवं डांडिया रास में शामिल हुए।

इस महोत्सव की विशेषता रही कि इसमें सभी आयु वर्ग के लोगों – बच्चों, युवाओं, महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को जीवंत और उत्सवमय बना दिया।
सफायर ग्रीन सोसाइटी में हर वर्ष गणेशोत्सव, नवरात्री तथा दशहरे का कार्यक्रम पुरे जोश और उत्साह के साथ मिलकर मनाया जाता है ! इस वर्ष भी गणेशोत्सव का कार्यक्रम पुरे 10 दिनों तक सभी रहवासिओं ने बड़े ही आस्था और श्रद्धा के साथ एकसाथ मनाया !
आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और समाजवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में आपसी एकता, सांस्कृतिक जुड़ाव और सामूहिक उत्सवधर्मिता को मजबूत करता है।











