Gariaband Crime News : युवती को बदनाम करने की नियत से इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें – Raipur Crime News : सब्जी के मोलभाव को लेकर हुआ विवाद बना जानलेवा, एक व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, घटना 22 मार्च 2025 की है, जब पीड़िता ने थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक अश्लील वीडियो अपलोड किया और उसमें उसका नाम व अन्य जानकारी जोड़कर उसे बदनाम करने की कोशिश की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट की धारा 67-ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।
साइबर सेल की मदद से आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल की मदद से पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट की ट्रेसिंग की और आरोपी की पहचान सुगम पटेल (21 वर्ष) निवासी सिंधौरी खुर्द, थाना कुरूद, जिला धमतरी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पूर्व में पीड़िता और उसके पिता से हुए विवाद के कारण उसने बदला लेने के लिए यह घिनौनी हरकत की।
पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक गाढ़े नीले रंग का Infinix कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने और अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त करने में थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश यादव एवं उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: सुगम पटेल
पिता का नाम: दानीराम पटेल
उम्र: 21 वर्ष
निवासी: सिंधौरी खुर्द, थाना कुरूद, जिला धमतरी