शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट; 24 घंटे में ऐसे पकड़ा गया कातिल

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी नगर में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। प्रेम संबंध में हुए विवाद के चलते एक प्रेमी ने अपनी 45 वर्षीय प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

 

ये भी पढ़ें –CG Crime : फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, अश्लील विडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

 

क्या है पूरा मामला?

13 जुलाई 2025 को नंदिनी नगर थाने में श्रीमती ममता जंघेल ने सूचना दी कि उनकी परिचित कुंवरिया बाई उर्फ चिंया (45 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। कुंवरिया बाई का शव उनके नंदिनी टाउनशिप स्थित आवास पर मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।

प्रेम संबंध बना मौत का कारण

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका कुंवरिया बाई का अहिवारा निवासी दीपक कुमार तोडसे (42 वर्ष) के साथ प्रेम संबंध था। मृतिका लगातार दीपक पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर तनाव रहता था।

हत्या वाली रात क्या हुआ था?

मिली जानकारी के अनुसार, 12 जुलाई की रात लगभग 9 बजे आरोपी दीपक कुमार तोडसे, कुंवरिया बाई के घर गया था। वहां एक बार फिर दोनों के बीच शादी को लेकर तीखी बहस हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दीपक ने गुस्से में आकर कुंवरिया बाई का गला घोंट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस

इस अंधे कत्ल को सुलझाना पुलिस के लिए एक चुनौती थी। आरोपी की पतासाजी के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज, त्रिनयन ऐप्पस, सायबर तकनीकी, टावर डम्प के माध्यम से संदेही दीपक कुमार तोडसे उम्र 42 साल रायपुर रोड अहिवारा को *हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कुंवरिया बाई की हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी-
दीपक कुमार तोडसे उम्र 42 साल रायपुर रोड अहिवारा, नंदिनी नगर

Advertisement

Related Articles