Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी के दामों में गिरावट, जल्द ही देखें ताज़ा रेट

198
shilvar gold Price
2shilvar gold Price

मुंबई \ Gold Silver Price Today: अब दीपावाली कुछ दिन बचा हुआ है और धनतेरस से पहले सोने—चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव सोमवार को गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव गिरकर 61 हजार रुपये से नीचे चले गए हैं, जबकि चांदी के वायदा भाव 72 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी की वायदा कीमतों की शुरूआत तो तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में गिरावट देखी जाने लगी। सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 173 रुपये की गिरावट के साथ 60,847 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के यह कॉन्ट्रैक्ट 210 रुपये की गिरावट के साथ 60,810 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,847 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,755 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 22 रुपये की गिरावट के साथ 72,230 रुपये के भाव पर खुला।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold Silver Price Today: खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 158 रुपये की गिरावट के साथ 72,094 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,230 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,010 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में सुस्ती देखी जाने लगी। Comex पर सोना 1999.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Gold Silver Price Today: पिछला क्लोजिंग प्राइस 1999.30 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 7.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1991.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.33 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.28 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 23.24 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

छत्तीसगढ़ में 2 चरण में वोटिंग संभव, राजस्थान-MP में एक ही दिन में मतदान; 5 राज्यों का क्या होगा शेड्यूल