यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब कोरबा तक जाएगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, कोरबा से रायगढ़ तक मिलेगी सीधी ट्रेन की सुविधा.

648

रायपुर | छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से पंजाब की ओर जाने के लिए अब रायगढ़ और कोरबा के यात्रियों को बिलासपुर आने की आवश्यकता नहीं है. रेलवे विभाग ट्रेन को अब कोरबा तक चलने का मन बना चुका है. इसके साथ कोरबा से रायगढ़ तक सीधी ट्रेन की सुविधा शुरू करने की भी योजना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों डीआरएम व अन्य अधिकारियों की मीटिंग हुई. जिसमें इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि जल्द ही इसे लेकर रेलवे आदेश जारी कर सकता है. बता दें कि लगातार यात्रियों की मांग थी की छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को कोरबा तक चलाया जाए. जिसके बाद रेलवे ने भी पाया कि कोरबा से बड़ी संख्या में यात्री पंजाब जाने के लिए बिलासपुर आते हैं. यदि ये ट्रेन कोरबा तक चली तो यात्रियों को बिलासपुर तक आने की आवश्यकता नहीं होगी. वहीं ये वर्तमान में यह ट्रेन बिलासपुर तक चलती है.

राजधानी रायपुर से कोरबा तक आना होगा आसान

रायपुर से कोरबा के लिए हसदेव एक्सप्रेस चलती है. जिसमें ज्यादातर लोग सफर करते हैं. लेकिन अब छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में भी यात्री यात्रा कर सकेंगे. दुर्ग भिलाई और रायपुर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. ट्रेन बदलने की आवश्यकता नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक रायपुर कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ पाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे.

कोरबा से रायगढ़ के बीच सीधी ट्रेन चलाई जाएगी इससे कोरबा के यात्रियों को बिना गाड़ी बदले रायगढ़ तक सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी. वर्तमान में कोरबा से रायगढ़ जाने वाले यात्रियों को चंपा स्टेशन में गाड़ी बदलनी पड़ती है.

IMG 20240420 WA0009
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में मची अफरा तफरी ,छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल तोड़ स्टॉपर पर जा घुसी.