विमतारा भवन का भव्य उद्घाटन सम्पन्न — रियल ग्रुप के सेवा संकल्प को मिला जनसमर्थन

रायपुर। रायपुर के शांति नगर स्थित मधुपिल्ले चौक में, विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन द्वारा निर्मित “विमतारा” भवन का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। यह भवन शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों हेतु समर्पित एक अद्वितीय केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है।

उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री रमन सिंह के कर कमलों से सम्पन्न
भवन का उद्घाटन अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके कर कमलों से विमतारा भवन का उद्घाटन हुआ। समारोह की विशिष्ट उपस्थिति में श्रीमती विमला देवी अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री सुनील सोनी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, CSIDC अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल , पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, तथा राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व अध्यक्ष CSIDC छगन मुंदड़ा एवं रियल ग्रुप से उमेश अग्रवाल जी शामिल रहे।

रियल ग्रुप की सेवाओं को मिला भरपूर सराहना
समारोह में रियल ग्रुप द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों जैसे रियल स्किल एकेडमी, चितवन वृद्धाश्रम, रियल नर्सिंग स्कॉलरशिप, एवं वृन्दावन लाइब्रेरी के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, रियल ग्रुप के सेवा कार्यों पर एक प्रभावशाली वीडियो प्रस्तुति भी दी गई, जिसने अतिथियों सहित सभी उपस्थित जनों को अभिभूत कर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह सहित अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने रियल ग्रुप की जनसेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की खुलकर सराहना की एवं संस्थान को भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दीं।

समारोह में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता
समारोह में रियल ग्रुप के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण एवं डायरेक्टर श्री रमेश अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्मिता शर्मा ने किया, कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन, शहर के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी, शिक्षाविद, साहित्यकार एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कर रियल ग्रुप के सेवा संकल्प में अपनी सहभागिता दर्शायी।

रियल ग्रुप, अपने निःस्वार्थ सेवा कार्यों के माध्यम से न केवल रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुका है। वृन्दावन हाँल की तरह विमतारा भवन के रूप में समाज को एक नई दिशा देने वाला यह प्रयास निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुआयामी विकास का केंद्र बनेगा।

 

Related Articles