उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और चंदौली जिले की सीमा पर कर्मनाशा नदी के पास जंगल में शुक्रवार सुबह लाल रंग का सूटकेस मिला। जिसमे सूटकेस में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला। सोनभद्र के रायपुर और चंदौली के चकरघट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। चकरघट्टा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

मिली जानकारी के अनुसार सोनभद्र और चंदौली जिले की सीमा पर स्थित मांची रेंज के अंतर्गत पकरहट के पास कर्मनाशा पुल से सटे जंगल के ग्रामीणों ने एक लाल रंग का सूटकेस देखा।सूटकेस से तेज दुर्गंध आ रही थी।आसपास खून भी गिरा था।ग्रामीणों ने इसकी सूचना रायपुर थाने को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूटकेश खोला तो सन्न गई।प्लास्टिक की पन्नी में बांधकर एक युवती के शव को सूटकेस में बंद किया गया था।कपड़े काफी कम थे। शव तीन से चार दिन पुराना है। घटनास्थल चकरघट्टा थाना क्षेत्र में होने की वजह से सम्बन्धित थाने को सूचना दी गई। कुछ ही देर में चकरघट्टा पुलिस भी पहुंच गई। काफी देर तक सीमा को लेकर विवाद बना रहा।बाद में चकरघट्टा पुलिस ने छानबीन शुरू की।युवती के हाथ पर टैटू से उसका और एक लड़के का नाम लिखा है। पुलिस उसकी शिनाख्त में जुट गई है। आशंका जताई जा रही कि कहीं दूर युवती की हत्या कर शव को जंगल में लाकर फेंक दिया गया है।
