गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने परिवार के साथ मतदान किया

143
17 11 4
17 11 4

रायपुर । छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शुक्रवार को परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने ग्राम पाऊवारा में अपना मतदान किया और जनता से मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम के शास. उच्च. माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में सुबह 8 बजे बुथ क्रामंक 206 में अपना मतदान किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
राम धुन में भाव विभोर होकर मुख्यमंत्री पहुंचे मानस  मण्डली के कलाकारों के बीच खंजरी बजाकर कलाकारों के साथ की संगत