CIBIL Score कैसे ठीक करें : इन तरीकों से सुधारा जा सकता है खराब सिबिल स्कोर


CIBIL Score कैसे ठीक करें : अगर आप भविष्य में किसी भी तरह का लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर खास ध्यान देना जरूरी है। खराब सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट योग्यता पर नकारात्मक असर डालता है, जिससे न सिर्फ बैंक या वित्तीय संस्थान लोन देने से हिचकते हैं, बल्कि लोन मिल भी जाए तो ब्याज दरें अधिक लगती हैं। हालांकि, यदि आपका सिबिल स्कोर कम है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ साधारण लेकिन जरूरी उपायों को अपनाकर इसे सुधारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें –Google AdSense का नया अपडेट, इन्कम पर पड़ेगा असर, Policy Violation से बचना है तो अभी पढ़ें RAFs के नए नियम
समय पर ईएमआई भुगतान है सबसे जरूरी
अगर आपने कोई लोन लिया है, तो उसे समय पर चुकाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। ईएमआई में देरी न केवल आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि भारी-भरकम पेनल्टी भी लग सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि हर महीने की ईएमआई तय समय पर और बिना चूक के अदा की जाए।
क्रेडिट कार्ड के भुगतान को न करें नजरअंदाज
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो आम हो चुका है, लेकिन इसके भुगतान को लेकर कई लोग लापरवाह हो जाते हैं। कार्ड का बिल समय पर न चुकाने से भी सिबिल स्कोर पर नकारात्मक असर पड़ता है। यदि आप समय पर बिल भरते हैं, तो न केवल आपका स्कोर सुधरेगा, बल्कि पेनल्टी से भी बचा जा सकेगा।
छोटी अवधि के लोन से हो सकती है परेशानी
अक्सर लोग लोन की जल्दी चुकौती के चक्कर में कम अवधि का लोन लेते हैं, जिससे ईएमआई ज्यादा हो जाती है। इससे बजट पर असर पड़ता है और अगर ईएमआई समय पर न भर पाएं तो स्कोर और गिर सकता है। ऐसे में बेहतर यह होगा कि आप लंबी अवधि वाला लोन लें जिससे मासिक किस्त कम हो और आप समय पर भुगतान कर सकें।

सावधानी से बढ़ेगा स्कोर
सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए जरूरी है कि आप अपने सभी मौजूदा लोन और क्रेडिट कार्ड की जिम्मेदारी के साथ निगरानी करें। भुगतान की नियमितता बनाए रखें और अनावश्यक कर्ज से बचें। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपका सिबिल स्कोर कुछ ही महीनों में बेहतर हो सकता है।
याद रखें, मजबूत सिबिल स्कोर आपके वित्तीय भविष्य की कुंजी है।