पत्नी की हत्या कर, अपार्टमेंट परिसर की छत से कूदा पति.. मचा हड़कंप

66
Breaking news
Breaking news

बंगाल।  बंगाल से एक खबर प्रकाश में सामने आया है बता दें कि 75 वर्षीय एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी पैरालिसिस पीड़ित पत्नी की हत्या करने के बाद अपने अपार्टमेंट परिसर की छत से कूदकर जान दे दी। जिसकी की पहचान अमूल्य समद्दर और गीता समद्दर (60) के रूप में की गई। अपार्टमेंट परिसर के निवासियों ने पुलिस को तब सूचित किया,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब उन्होंन  अमूल्य समद्दर का शव जमीन पर खून से लथपथ देखा। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सबसे पहले अमूल्य समद्दर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद कर्मियों ने दंपति के घर का ताला तोड़ा तो गीता का शव मिला। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।

पड़ोसियों के मुताबिक, मृतक दंपत्ति की दो बेटियां हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। हालांकि बेटियां अक्सर अपने माता-पिता से मिलने आती थीं, लेकिन गीता की दैनिक देखभाल की जिम्मेदारी अमूल्य पर थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से इस बात को लेकर चिंतित था कि वह अपनी लंबे समय से बीमार पत्नी के इलाज का खर्च कैसे वहन करेगा।

 

सांसद राहुल गांधी का दौरा : बिलासपुर आएंगे सांसद राहुल गांधी , बिलासपुरवासियों को देंगे करोड़ की सौगात