क्या आप भी देर रात तक मोबाइल चलाते है तो हो जाये सावधान, जानें इससे होने वाले नुकसान के बारे में

580
क्या आप भी देर रात तक मोबाइल चलाते है तो हो जाये सावधान, जानें इससे होने वाले नुकसान के बारे में
क्या आप भी देर रात तक मोबाइल चलाते है तो हो जाये सावधान, जानें इससे होने वाले नुकसान के बारे में

वैसे तो मोबाइल फोन के कई फायदे होते हैं। मोबाइल ने हमारे जीवन का काफी आसान बना दिया है। लेकिन अगर इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाता है तो इससे सेहत को नुकसान भी पहुंचता है। अकसर लोगों को देखा जाता है वे पूरे दिनभर मोबाइल पर लगे रहते हैं, यहां तक कि रात के समय भी फोन नहीं छोड़ते हैं। इसका असर उनके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑफिस वर्क से लेकर स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई तक बच्चे से लेकर बड़े हर कोई इन दिनों लगातार मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में लगातार मोबाइल का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो रात में रील्स देखते रहते हैं तो इसके नुकसान भी जान लें।

इन दिनों मोबाइल लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। काम के अलावा लोग अपने मनोरंजन के लिए लगातार इसका इस्तेमाल करते रहते हैं। सुबह आंख खुलने से लेकर रात में सोने तक लोगों के हाथ से मोबाइल बड़ी मुश्किल से ही छूटता है। खासकर रात में सोते समय लोग अक्सर देर रात तक अपनी मोबाइल पर एक के बाद एक रील देखते रहते हैं। इस असीमित स्क्रोलिंग को डूम स्क्रोलिंग भी कहते हैं

मोबाइल और रील्स का इस्तेमाल करते हुए आपको पता भी नहीं चलता है कि आप देख क्या रहे हैं। बस आपकी उंगलियां स्क्रीन पर खुद से ऊपर की तरफ बढ़ते रहती हैं और आपके दो घंटे यूं ही बीत जाते हैं। अगर आपको भी यह आदत है, तो ठहर जाइए। ये आदत आपके मेंटल हेल्थ को डिस्टर्ब कर सकती है। आपको पता भी नहीं चलता है और आप बीमार हो चुके होते हैं आइए जानते हैं कि असीमित स्क्रोलिंग के नुकसान- सबसे पहले तो स्क्रीन से आने वाली ब्लू लाइट आंखों के लिए नुकसानदायक है। नींद प्रभावित होती है, जिससे पूरी दिनचर्या गड़बड़ होती है। लगातार एक के बाद एक स्क्रोल करने से आपको अगर कुछ समय के लिए मोबाइल न मिले तो आप में घबराहट और डिप्रेशन के लक्षण दिखने लगते हैं।

रायपुर शहर को मिलेगी लगभग 1004 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

असीमित स्क्रोलिंग से कैसे निपटें- मोबाइल इस्तेमाल करने की समय सीमा तय करें। नियम बनाएं कि रात के दस बजे के बाद नेट ऑफ कर देना है। ऐसा करने से एक दो दिन या हफ्ते भर कुछ मुश्किल हो सकती है, मूड डिस्टर्ब और हाथ खाली सा महसूस हो सकता है, लेकिन समय निर्धारित करने से आप समय से सोने लगेंगे आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा तो आपको अच्छा लगने लगेगा। नोटिफिकेशन ऑफ करें। सबसे अधिक लालच इन नोटिफिकेशन के कारण होता है। जब मोबाइल में मैसेज का टोन बजता है, तब मोबाइल चेक करने की एक उत्सुकता होती है। आप खुद को रोक नहीं पाते हैं और न चाह कर भी फोन उठा लेते हैं,

इसलिए नोटिफिकेशन ऑफ करना एक सही कदम है। कुछ अनावश्यक सोशल मीडिया एप को डिलीट करें। स्क्रोल करते समय स्क्रीन की लाइट एकदम कम कर दें, जिससे इसका प्रभाव आंखों पर कम पड़े। सोने के समय मन में ओम का उच्चारण करें या फिर कोई परिवार वालों से अच्छी बातें करते करते सोएं। एफर्मेशन पढ़ें। इससे सुकून भरी नींद आएगी और आपका शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।