रायपुर में कथावाचक रंगे हाथ पकड़ाया, प्रेमिका संग कार में बना रहा था संबंध, पति और भीड़ ने की जमकर पिटाई

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। मध्यप्रदेश के मशहूर कथावाचक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए थे। इस दौरान दोनों कार में शारीरिक संबंध बना रहे थे, तभी महिला के पति ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया।

महिला के पति ने बताया कि उन्होंने दोनों पर नजर रखी और कार में उन्हें रंगे हाथ पकड़ा। गुस्साए पति और मौके पर मौजूद लोगों ने कथावाचक की जमकर पिटाई की। जानकारी के अनुसार इस दौरान कथावाचक की चोटी भी काट दी गई। घटना के समय महिला का 18 वर्षीय बेटा भी घर पर मौजूद था।

हालांकि इस मामले में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पति ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने कहा कि वह अपनी मर्जी से पत्नी को कथावाचक के साथ रहने की अनुमति दे रहे हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles