LIVE UPDATE

साहू समाज के परिचय सम्मेलन में नशामुक्ति और धर्मांतरण रोकने का गूंजा स्वर, मंच पर ही तय हुए तीन रिश्ते

बिरगांव/रायपुर: तहसील साहू संघ बिरगांव के तत्वावधान में रविवार को ग्राम इकाई मजदूर नगर स्थित सरोरा बाजार चौक पर एक भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस गरिमामय आयोजन में बिरगांव के उत्तर, दक्षिण, उरला और सरोरा परिक्षेत्र के हजारों स्वजातीय बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे पूरा माहौल सामाजिक एकता के रंग में रंगा नजर आया।

सम्मेलन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें युवकों के मुकाबले युवतियों की भागीदारी अधिक रही और समाज की बेटियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंच से लगभग 33 युवतियों और 28 युवकों ने बेबाकी से अपना परिचय समाज के समक्ष रखा। इस पारदर्शी प्रक्रिया और सामाजिक सामंजस्य का सुखद परिणाम यह रहा कि समाज के वरिष्ठजनों और परिजनों की मौजूदगी में तीन युवक-युवतियों का संबंध मौके पर ही तय हो गया।

ग्रामीण इकाई मजदूर नगर के संरक्षक राजेंद्र साहू ने इसे समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ही समाज के भीतर रिश्तों की डोर मजबूत होती है। कार्यक्रम में साहू समाज की एकजुटता देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कार्यकारी अध्यक्ष बेदराम साहू ने समाज को संबोधित करते हुए नशामुक्ति और सामाजिक सुदृढ़ीकरण का कड़ा संदेश दिया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि साहू समाज संतों और भक्तों का समाज है, हमारे पूर्वजों ने हमेशा भक्ति की राह दिखाई है और हमें उसी मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को संगठित होकर कार्य करने की अत्यंत आवश्यकता है। बेदराम साहू ने नशामुक्ति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नशे के कारण ही परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है। इसी कमजोरी का फायदा उठाकर समाज के अंतिम पंक्ति के लोग बहकावे में आ जाते हैं और धर्म परिवर्तन कर लेते हैं, जिसके बाद उनका परिवार बिखर कर टूट जाता है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे बढ़कर अपने नए विचारों से समाज को उन्नति की ओर ले जाएं और अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुंचाएं। सम्मेलन के दौरान पदाधिकारियों ने घोषणा की कि आगामी 9 फरवरी को समाज का आदर्श विवाह संपन्न होगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों को इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

आयोजन की भव्यता में पार्षद शकुन डेविड साहू, दक्षिण परिक्षेत्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जीवन साहू, कोषाध्यक्ष संतुराम साहू, शेखूराम साहू, रामपाल साहू, नानक चंद साहू, राधिका साहू, प्रभा साहू, मीना साहू, लोकनाथ साहू, ईश्वर साहू, इकाई अध्यक्ष प्रेमलाल साहू, लखन साहू, संतराम साहू, युगल साहू, परमेश्वर साहू, अछोली इकाई अध्यक्ष धन्नूराम साहू और युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमार साहू सहित हजारों समाजजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मीडिया प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा और समाज ने एकजुटता का परिचय दिया।

 

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles