वार्ड भ्रमण में जनता ने कहा भूपेश है तो भरोसा है – सुशील सन्नी अग्रवाल

272
IMG 20230907 WA0026
IMG 20230907 WA0026

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड का भ्रमण किए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

वार्ड के वासियों के द्वारा बाजे गाजे के साथ पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया।
श्री अग्रवाल ने वार्ड में पहुंचकर वार्ड वासियों का सुध लेते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाए हैं जिसका लाभ मुख्यरूप से हमारे किसान भाई, युवा साथी, श्रमिक साथी, मजदूर वर्ग को मिल रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा की मुख्यमंत्री जी की श्रमिक एवं जन हितैषी योजनाएं जो कर्मकार मंडल में संचालित है सभी इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने एवं अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाएं क्योंकि हमारे मुखिया भूपेश बघेल कहते हैं की मजदूर का बच्चा, मजदूर नही रहेगा।

भ्रमण के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी श्री दया राम मेढे,  नवीन चंद्राकर, कमलेश नथवानी, नीलकंठ जगत, नरेंद्र पाल, श्री लाल धनगर,  योगेश साहू, राहुल गुप्ता, गौतम, सागर वाकड़े, श्रीमती तिवारी, नवीन केशवानी,  अपर्णा फ्रांसिस, सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।

Prince Fitness Raipur
रायपुर पुलिस का सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान कार्यवाही, 16 सटोरियों से 25000 रुपए बरामद