भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुरुवार 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय टीम यह उपलब्धि हासिल की. भारतीय टीम अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
बता दे की भारत-श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया ने श्रीलंका को विश्व कप मैचों में लगातार दो बाहर हराया है. अब उसके पास जीत की है ट्रिक लगाने का मौका है. भारत के पास अच्छे बैटिंग लाइनअप के साथ मजबूत बॉलिंग अटैक भी है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जहीर खान टॉप पर हैं. खान वनडे मुकाबले में श्रीलंका के लिए काफी घातक साबित रहे हैं. उन्होंने 48 मैचों में 66 विकेट झटके हैं. जहीर का इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं. भज्जी ने 47 मैचों में 61 विकेट लिए हैं. उनका इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. अजित अगरकर ने 25 मैचों में 49 विकेट झटके हैं.
अगर भारतीय टीम के मौजूदा गेंदबाजों की बात करें बुमराह और रवींद्र जडेजा ने भी श्रीलंका को काफी नुकसान पहुंचाया है. जडेजा ने 31 मैचों में श्रीलंका के खिलाफ 27 विकेट लिए हैं. वहीं बुमराह ने 13 मैचों में 25 विकेट लिए हैं. बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं. वहीं जडेजा 12वें नंबर पर हैं. बुमराह का ओवर ऑल रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक खेले 84 वनडे मैचों में 143 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक मैच में 19 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 74 विकेट लिए हैं. बुमराह के पास एक बार फिर से श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का मौका है. वे मुंबई में खेले जाने वाले मैच में विरोधी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं.