क्यूआर कोड से मिलेगी मनरेगा कार्य की जानकारी,जिले के 482 ग्राम पंचायत में 3982 कार्य संचालित

चंदन जायसवाल कसडोल

बलौदाबाजार।  जिले में प्रत्येक माह की 7 तारीख को आयोजित होने वाला ’रोजगार दिवस’ इस बार डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आया। मनरेगा अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के पंचायतों में क्यूआर कोड लगाए गए जिसके माध्यम से ग्रामीण अब अपनी पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों की जानकारी सीधे अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम सके दौरान ग्राम पंचायत भवनों में चस्पा किए गए क्यूआर कोड की कार्यप्रणाली और उपयोगिता के बारे में ग्रामीणों को समझाया गया। ग्रामीण अब क्यूआर कोड स्कैन कर स्वीकृत कार्यों का विवरण देख सकते हैं। इससे उन्हें पारदर्शिता, रोजगार जानकारी, डिजिटल सुविधा और शिकायत निवारण जैसे अनेक लाभ मिलेगा। अब ग्रामीण मनरेगा परियोजनाओं की स्थिति, स्वीकृत बजट और प्रगति की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त क्यूआर कोड के माध्यम से हेल्पलाइन और शिकायत पोर्टल तक सीधी पहुंच सुनिश्चित की गई है, जिससे ग्रामीण अपनी समस्याएं आसानी से दर्ज कर सकते हैं।

रोजगार दिवस में आजीविका डबरी हेतु अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर सूची तैयार करते हुए स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने कहा गया। वर्तमान में जिले के 482 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनान्तर्गत 3922 कार्य संचालित है।

Related Articles