फरमानिया ट्रस्ट द्वारा प्रदप्त निःशुल्क सामग्री पाकर 200 विद्यार्थियों के चेहरे खिले

दुर्ग। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार। तरकोरी_जिला दुर्ग_शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला तरकोरी के विद्यार्थियों को स्वर्गीय श्रीमती सरवती देवी बनारसीदास फरमानिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 200 छात्र -छात्राओं को निःशुल्क बैग,कॉपी,पेन,पहाड़ा,कंपास बॉक्स प्रदान किया गया।इतना ही नहीं संस्था के संस्थापक श्री सुरेश फरमानिया जी के द्वारा बच्चों को बिस्कुट पैकेट प्रदान किया गया ।सभी बच्चे बैग,कॉपी,पेन व बिस्कुट पाकर खुशी से झूम उठे।
कार्यक्रम के शुरुआत ज्ञान के देवी सरस्वती माता के प्रतिमा के पूजा अर्चना पश्चात हुई।

 

ये भी पढ़ें – नंदिनी नगर में जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा, छठ तालाब के पास से 5 आरोपी गिरफ्तार

 

साथ में सेमरिया संकुल के सीएसी हरदेल सर,मोहरेंगा संकुल के सीएसी श्री महेंद्र साहू सर का विशेष योगदान रहा।
संस्था के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री चतुर्वेदी सर द्वारा श्रीफल नारियल ,साल , भेंट किया गया।प्राथमिक शाला के हेडमास्टर श्री बैजनाथ यादव जी द्वारा साल,नारियल भेंट किया गया।कविगुरु संतोष कुमार मिरी शिक्षक द्वारा स्वरचित व प्रकाशित किताब सवेरा श्री सुरेश फरमानिया जी एवं संकुल समन्वयक द्ववै को भेंट किया गया। शाला परिवार की ओर से रबर का पौधे जूही अग्रवाल , यशवंत आडील ,श्री महेंद्र महिलांगे सर द्वारा सप्रेम भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एस के मिरी सर एवं केडी चतुर्वेदी द्वारा सफल संचालन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन में टैंट माइक ओमप्रकाश सिंहा के द्वारा विशेष सहयोग रहा।
श्री फरमानिया ने विद्यार्थियों से खेलने,कूदने और स्वस्थ रहने कहा गया। श्री मिरी ने कविता सुनाया।श्री हरदेल ने फरमानिया जी के विशेषता पर प्रकाश डाला।इस तरह से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बैग,कॉपी,पेन,पहाड़ा,कंपास बॉक्स पाकर 200 विद्यार्थियों ने प्रतिदिन स्कूल आने और अच्छे से पढ़ने -लिखने का संकल्प लिया।

Advertisement

Related Articles