कैट ने जापान से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी छत्तीसगढ़ की बेटी और पावरलिफ्टिंग में तेजी से उभरती खिलाड़ी नमी राय पारेख का स्वागत सम्मान किया

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महिला प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, महिला प्रदेष महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल एवं महिला प्रदेष कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भट्ट ने बताया कि बताया कि आज कैट के प्रदेष कार्यालय में कैट ने जापान से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी छत्तीसगढ़ की बेटी और पावरलिफ्टिंग में तेजी से उभरती खिलाड़ी नमी राय पारेख का स्वागत सम्मान किया गया ।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महिला प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा एवं महिला प्रदेष महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल बताया कि छत्तीसगढ़ की बेटी और पावरलिफ्टिंग में तेजी से उभरती खिलाड़ी नमी राय पारेख ने जापान में आयोजित एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम सीनियर वर्ग (क्लासिक पावरलिफ्टिंग, डेडलिफ्ट) में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। नमी राय पारेख की इस उपलब्धि ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है, और वह आज की पीढ़ी की लड़कियों के लिए एक मजबूत प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी हैं।

नमी राय पारेख ने गोल्ड जीतने के बाद नमी ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि यह जीत उनकी मंजिल नहीं, बल्कि एक शुरुआत है। “मेरा लक्ष्य है कि मैं आने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड जीतकर देश के लिए नए रिकॉर्ड बनाऊं। यह मेरे छह सालों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। छह महीने पहले मैंने नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था और उसी के बाद मुझे इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिला। प्रेरणादायक संदेश देते हुए नमी ने प्रदेश की बेटियों से कहा मेरे परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मैं सभी माता-पिता से अपील करती हूं कि वे अपने बच्चों को आगे बढ़ने का पूरा अवसर दें और उनका हौसला बढ़ाएं।

उपरोक्त कार्याक्रम में कैट महिला इकाई, कैट एवं युवा कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, परमानन्द जैन, भरत जैन, अवनीत सिंह, जयराम कुकरेजा, मधु अरोरा, अनमोल पारवानी, रेनु पारेख, नरेष गंगवानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, कान्ति पटेल, शंकर बजाज, अमर धिगांनी, दीपक विधानी, विक्रांत पटेल, मोहन वर्ल्यानी, सरगम अरोरा, प्रिया जोषी एवं तमन्ना जोषी।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles