सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 में कटरीना कैफ का टॉवल में फाइट वाला सीन इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ

166
6 11 15
6 11 15

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का टॉवल में फाइट वाला सीन इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ है। फिल्म की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और इसी बीच ‘टाइगर-3’ फेम एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म के दौरान उनका यह सीन लोगों की धड़कने रोकने के लिए काफी होगा। सलमान खान स्टारर फिल्म के इस सीन में कटरीना कैफ को टर्की के एक फुल ऑफ स्टीम ‘हमाम’ में स्टंट वुमेन मिशेल ली के साथ टॉवल में फाइट करते दिखाया गया है जिसकी उन्होंने एक्शन डायरेक्टर ओह शी यंग के साथ कई हफ्तों तक तैयारी की थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कटरीना कैफ ने DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत में कहा, “मुझे पता है कि टाइगर-3 से हमाम में टॉवल फाइट वाला सीन वायरल हो गया है। यह बहुत बहुत ज्यादा मुश्किल सीक्वेंस था क्योंकि इसमें हैंड टू हैंड फाइट के कुछ कमाल के स्टंट स्टीमी हमाम रूम के भीतर किए गए हैं। वहां भाप होने की वजह से ग्रिप करना, बचाव करना, पंच करना और किक चलाना बहुत मुश्किल था।”

कटरीना कैफ ने कहा कि निर्देशक आदित्य को सलाम है कि उन्होंने यह सीन सोचा, मुझे नहीं लगता है कि भारत में कभी स्क्रीन पर दो लड़कियों को इस तरह लड़ते दिखाया गया है। जिस तरह मनीष और बाकी की एक्शन टीम ने इसे एग्जिक्यूट किया है वो कमाल है।

कटरीना कैफ ने अपने फैंस को मैसेज देते हुए कहा, “मैं दावे से कह सकती हूं कि इस सीन का एग्रेशन और बेरहमी लोगों की धड़कनें रोक देगी। मेरे लिए यह सबसे बेस्ट एक्शन सीक्वेंस में से है जिसे मैंने स्क्रीन पर महिलाओं को करते देखा है। यह कमाल का है और मुझसे इंतजार नहीं हो रहा कि पब्लिक यह पूरा सीन देखे।

कांग्रेस ने केंद्रीय एजेंसियों और अर्धसैनिक बलो के जरिए चुनाव प्रचारित करने की शिकायत चुनाव आयोग से किया

बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर-3’ सिनेमाघरों में 12 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म की लागत 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।