चुप..देखता नहीं, कौन आ रहा है ?

72
चुप ! देखता नहीं, कौन आ रहा है ?
चुप ! देखता नहीं, कौन आ रहा है ?

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र रायपुर में चुनाव बेहद रोचक बनता चला जा रहा है, तरह-तरह की बातें लोगों की जुबान से सुनने को मिल रही है। यह पूरा विधानसभा क्षेत्र मठ मंदिरों का क्षेत्र है। यहां पर बड़े ही आध्यात्मिक स्वभाव के संस्कारिक लोग निवास करते हैं। चुनावी परिदृश्य में एक ओर जहां भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान में है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव को बेहद रोचक बना दिया है। भाजपा को अब अपने ही नारों से डर लगने लगा है, अभी तक भाजपा के लोग बड़े जोर -जोर से जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाते थे लेकिन स्थिति यहां बदल रही है महाराज जी को देखकर अब लोग जय श्री राम के नारे लगाते हैं,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
चुप ! देखता नहीं, कौन आ रहा है ?
dचुप ! देखता नहीं, कौन आ रहा है ?

भाजपा का वर्तमान में एक बहुत लोकप्रिय नारा राज्य में है जिसमें वे लोग कहते हैं कि- बदलबो, बदलबो, बदलबो ये दरी बदलबो, यहां बृजमोहन अग्रवाल 35 वर्षों से विधायक है इसलिए अब उनके कार्यकर्ताओं को इस नारे से भी डर लगने लगा है लोग कहीं बदल ना दें इसलिए वे लोग इस क्षेत्र में इस नर से परहेज कर रहे हैं, यह नारा उनके लिए आफत बन गया है। एक ऐसा ही लोमहर्षक दृश्य तब उत्पन्न हो गया जब राजेश्री महन्त जी महाराज बैरन बाजार क्षेत्र के संघन इलाके से विधान मिश्रा, प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर, नवीन चंद्राकर, सुमित दास, सहित कांग्रेस के दिग्गजों के साथ जनसंपर्क करते हुए गुजर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल हुजुम पीछे चल रहा था। सामने से बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता अपना प्रचार करते हुए आ रहे थे उनमें से एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस की भीड़ को देखकर जोर-जोर से नारा लगाना प्रारंभ किया -राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी! इतना ही वह बोल पाया कि उसके दूसरे साथी ने उसे ज़ोर से डांट कर कहा -अबे चुप! देख नहीं रहा है? सामने से कौन आ रहा है? लोगों ने खूब ठहाका लगाया। कुछ लोगों ने कहा कि असली भगवाधारी आ गया इसलिए उनके साथ ही उसे चुप करा रहे
हैं।

चुप ! देखता नहीं, कौन आ रहा है ?
0dfae847 8279 4f3a 8c07 e1751d973a5a
सहायक ग्रेड 3 की कौशल परीक्षा 13 अप्रैल को