CG : चाकूबाजी की घटना में शामिल एक फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, शेष आरोपी की तलाश जारी

284
आरोपी।
आरोपी।

कोरबा। दिनांक 05.09.2023 को प्रार्थी आबिद खान पिता करीम खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी – तुलसीनगर कोरबा का थाना कोतवाली कोरबा उपस्थित आकर रिपार्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.09.2023 के रात्रि करीबन 08.30 बजे वह अपने दोस्त फिरोज मलिक के साथ वेगेनार कार में घूमने के लिये तुलसी नगर से जोड़ा पुल राताखार तरफ से कोरबा जा रहे थे जो तुलसी नगर जोड़ा पुल शम्मा कबाड़ी के दुकान के पास कार का पेट्रोल खत्म हो जाने से कार रोड में खड़ी हो गई दूसरे तरफ रोड में ट्रेलर ट्रक वाहनों का जाम लगा हुआ था उसी समय स्कार्पियो वाहन में सवार अफरोज अंसारी एवं फिरोज अंसारी लोग आये तथा गंदी-गंदी गाली गलौच करके हाथ मुक्का तथा राड से मारपीट करने लगे तथा इसी बीच अपने साथी रिंकू उर्फ जाबिद को भी फोन करके बुला लिये तथा वह भी अपने साथ लाये राड से मारपीट किया है तथा अफरोज अंसारी के द्वारा फिरोज मलिक को चाकू से जान से मारने की नियत से पेट में मारा जिससे फिरोज मलिक को गंभीर चोंट लगा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

बीच बचाव करने आये शाहिल यादव को भी अफरोज अंसारी के द्वारा चाकू से हमला किया है जिससे शाहिल यादव को भी चोंट लगा है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक 538 / 2023 धारा- 294,307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पतातलाश में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये हालात से पुलिस अधीक्षक महोदय उदय किरण को अवगत कराया गया जिन्होने सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिये। मामले के फरार आरोपियों की पता तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा राबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार प्रयास कर रही थी कि जरिये मुखबीर सूचना मिला कि प्रकरण का एक आरोपी जाबिद अंसारी उर्फ रिंकू अपने घर में छिपा से जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के घर में जाकर घेराबंदी कर पकड़े जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

जानलेवा हमला करने वाला गुण्डा बदमाश गिरफ्तार

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. टंकेश्वर यादव,आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, आरक्षक सुनील राजपूत, आरक्षक की सक्रिय भूमिका रही।

Prince Fitness Raipur