रायपुर कलेक्टर के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ग्राम सेजबहार में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को हटाया।

 

ये भी पढ़ें –देह व्यपार के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, नाबालिग को जबरजस्ती देहव्यापार में धकेला, 02 महिला गिरफ्तार

 

कार्यवाही के दौरान मौके पर बनी बाउंड्रीवाल, प्लिंथ और सड़क मार्ग को तोड़ा गया तथा अवैध निर्माण को हटाया गया।

एसडीएम रायपुर श्री नंदकुमार चौबे के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम और नगर निगम की टीम प्रहरी ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई अवैध भूमि विक्रय एवं बेजा कब्जे पर नियंत्रण रखने और नियमानुसार भू-उपयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles