छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की प्रबंधकारणीय बैठक एवं एक जोड़े का आदर्श विवाह हुआ संपन्न
रायपुर। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की प्रबंधकरणीय एवं प्रदेश कार्यसमिति की बैठक विगत दिन प्रधान कार्यालय महादेव घाट रायपुरा में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव विशेश अतिथि संरक्षण सुकालू राम यदु ,जगत राम यादव, व प्रदेश उपाध्यक्ष भगत सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ के सानिध्य में संपन्न हुई ।
प्रदेश सचिव सुन्दर लाल यादव बैठक का संचालन किया शुभारंभ भगवान राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना की गई बैठक में पारित प्रस्ताव अनुसार 21 जुलाई को जांजगीर चांपा में आम सभा प्रदेश अध्यक्ष की विरुद्ध दुस्पाचार करने वाले अन्य संगठन एवं व्यक्तियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सामाजिक नियमावली में आंशिक संशोधित एवं एक जोड़ा का आदर्श युवा संपन्न हुआ इस मौके पर शत्रुघन यादव,प्रीतम यादव, बैशाखू राम यादव घुरऊ यादव, नरेश यादव, मतवारी यादव ,परदेसी यादव सहित बड़ी संख्या में यादव बंधु महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए प्रेस विज्ञप्ति में सुन्दर लाल यादव प्रदेश सचिव ने जानकारी दी।