टोनी कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप को लेकर मनीषा रानी ने किया खुलासा

68
Snapinsta.app 369525921 252713814351250 8134615427791602584 n 1080
Snapinsta.app 369525921 252713814351250 8134615427791602584 n 1080

बिग बॉस ओटीटी 2 की रनर अप और सोशल मीडिया इनफ्लुंसर मनीषा रानी बिगबॉस की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही हैं। मनीषा रानी अपने चुलबुले और एंटरटेनिंग नेचर के कारण आएदिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहतीं हैं। लेकिन बिगबॉस के घर से निकलने के बाद उनका नाम टोनी कक्कड़ के साथ जुड़ गया है और उनकी रिलेशनशिप के खबरें आ रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

मनीषा रानी और टोनी कक्कड़ एक साथ आए नज़र
दरअसल मनीषा रानी और सिंगर टोनी कक्कड़ को मुंबई के एक कैफे में साथ नजर आए। जिसके बाद से ये खबरें चलने लगी कि मनीषा और टोनी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो #tonisha नाम से ट्रेंड कर रहा है। जिसमें टोनी कक्कड़ मीडिया के आते ही रोज और चॉकलेट्स छिपाते नज़र आए। वहीं मनीषा रानी अपने यूट्यूब चैनल पर एक विडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने टोनी के साथ फ्लर्टिंग की।

रिलेशनशिप को लेकर मनीषा ने कही ये बात
एक इंटरव्यू में जब मनीषा रानी से टोनी कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया तो मनीषा रानी ने कहा कि वो दोनों एक दूसरे को डेट नही कर रहे हैं। वो टोनी कक्कड़ के साथ एक एलबम में काम कर रही हैं इसी बारे में बात करने के लिए टोनी कक्कड़ के साथ मिलने गई थीं। वहीं रोज़ और चॉकलेट वाली बात पर उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार टोनी से मिली तो चॉकलेट्स लेकर गई थीं इसलिए टोनी कक्कड़ भी उनके लिए लेकर आए थे। हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं।

Prince Fitness Raipur
एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने ब्लैक ब्रालेट टॉप में शेयर की फोटोज़, हर कोई हुआ एक्ट्रेस के फिगर और लुक्स का दीवाना