बलौदाबाजार स्पंज आयरन प्लांट में भीषण विस्फोट, 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक औद्योगिक हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम निपानिया (बकुलाही) स्थित रियल इस्पात स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुआ, जहाँ कोयला भट्ठी में हुए भीषण विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ जब कुछ मजदूर प्लांट की कोयला भट्ठी के पास सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान भट्ठी में अचानक जोरदार धमाका हुआ और गर्म कोयले के अंगारे मजदूरों पर आ गिरे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कई मजदूर बुरी तरह झुलस गए। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका दहल उठा और फैक्ट्री में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फायरब्रिगेड, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया, जबकि पुलिस और बचाव दल ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुँचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।
इस हादसे में अब तक 5 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 5 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव कार्य अभी भी जारी है।
घायलों के नाम
मोतज अंसारी, 26 वर्ष (कारपेंटर)
सराफत अंसारी, 26 वर्ष (कारपेंटर)
सबीर अंसारी, 37 वर्ष (कारपेंटर)
कल्पु भुइया, 51 वर्ष (हेल्पर)
रामू भुइया, 34 वर्ष (हेल्पर)
भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। जांच का मुख्य बिंदु यह पता लगाना है कि विस्फोट का कारण क्या था और क्या इसमें फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से सुरक्षा मानकों में कोई लापरवाही बरती गई थी। इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कंपनी प्रबंधन जानकारी देने से छिपते नजर आ रहे घटना को करीब 2 से 3 घंटे पूरे होने को है लेकिन कंपनी का कोई जिम्मेदार व्यक्ति जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं।









