CG Weather : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट



CG Weather : रायपुर। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने छत्तीसगढ़ का मौसम खुशनुमा बना दिया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को दिनभर रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें – Local Holiday : 3 सितम्बर को स्थानीय अवकाश
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में हो रही इस बारिश के पीछे एक साथ कई मौसम प्रणालियाँ (Weather Systems) सक्रिय हैं। पश्चिम बंगाल में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे झारखंड की ओर आगे बढ़ रहा है और कमजोर पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही, मानसून द्रोणिका (Monsoon Trough) गंगानगर, ग्वालियर और बांदा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। वहीं, उत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा भी सक्रिय है, जो नमी खींच रहा है।
इन मौसमीय गतिविधियों के प्रभाव से आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज वर्षा और वज्रपात भी हो सकता है। विशेष रूप से सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश का खतरा अधिक बना हुआ है।
राजधानी रायपुर में आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। शहर में रुक-रुक कर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जिससे मौसम आरामदायक बना रहेगा।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 25 अगस्त तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट के पास एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना है। यदि यह सिस्टम बनता है, तो प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में और तेजी आ सकती है, जिससे बारिश का यह दौर आगे भी जारी रह सकता है।









