सांसद का निधन, खुदकुशी करने का किया था प्रयास, लोकसभा टिकट ना मिलने से थे नाराज

1035
का निधन, खुदकुशी करने का किया था प्रयास, लोकसभा टिकट ना मिलने से थे नाराज
का निधन, खुदकुशी करने का किया था प्रयास, लोकसभा टिकट ना मिलने से थे नाराज
सांसद का निधन, खुदकुशी करने का किया था प्रयास, लोकसभा टिकट ना मिलने से थे नाराज

इरोड। लोकसभा चुनाव से पहले एमडीएमके को बड़ा झटका लगा है। एमडीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति की मौत हो गई है। टिकट न मिलने पर सांसद ने रविवार को आत्महत्या करने की कोशिश की थी। सोमवार को उन्हें वेटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, उनकी हालत गंभीर बताई गई थी। आज उनका निधन हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – Aaj Ka Rashifal : कुंभ और मीन राशि वाले ले सकते हैं वाहन, इनको गुजरना पड़ सकता है तनाव से पढ़े दैनिक राशिफल

ए गणेशमूर्ति (77) जो वर्तमान में इरोड से सांसद हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने एमडीएमके की टिकट पर लड़ा था। पांच साल तक सांसद रहे गणेश मूर्ति को इस बार चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया गया। ए गणेशमूर्ति ने अपने एआईएडीएमके प्रतिद्वंद्वी जी मणिमारन को 2,10,618 वोटों से हराया था। (MP Ganeshamurthy Suicide News) उनकी जगह पर इस बार इरोड से युवा नेता के ई प्रकाश को मैदान में उतारा है। प्रकाश को तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का करीबी माना जाता है।

कथित तौर पर जहर पीने के बाद सांसद को बेहोशी की हालत में कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

IMG 20240420 WA0009
इस मतदान केंद्र में पसरा सन्नाटा, वोट डालने नहीं पहुंचा एक भी वोटर, ग्रामीणों को मनाने में जुटा प्रशासन, जाने किस वज़ह से है नाराजगी