रायपुर में युवक की हत्या, पिता, पुत्र एवं दामाद सहित कुल 3 आरोपी गिरफ्तार

386
के आरोपी गिरफ्तार
के आरोपी गिरफ्तार
  • थाना उरला क्षेत्रांतर्गत अछोली में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले पिता, पुत्र एवं दामाद सहित कुल 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। प्रार्थी उधम सिंग ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह थाना उरला क्षेत्रांतर्गत स्थित यशनवी कंपनी अछोली लेबर क्वाटर में रहता है तथा यशनवी कंपनी में मजदूरों के काम का देख-रेख करता है। दिनांक 11.09.2023 के करीबन शाम 07ः00 बजे कृष्णा कंपनी के मजदूर अवध राज सिंह व संजू सिंह गोड ने कंपनी के सुपरवाईजर मोहित सिंह से कंपनी का मोटर सायकल मांग कर मोटर सायकल से उरला बाजार सामान लेने गये थे कि कुछ मजदूर प्रार्थी को बताये कि कुछ व्यक्ति कंपनी के मजदूर अवध राज सिंह के साथ मारपीट कर रहे है तब प्रार्थी कंपनी के कृष्णा बिहारी मिश्रा के साथ जाकर देखा तो रास्ते में ग्राम अछोली ग्रेवेटी 02 कंपनी के पीछे रोड में एक व्यक्ति कंपनी के मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 एम एन 5667 को धक्का देकर ले जा रहा था, कि प्रार्थी व्यक्ति को मोटर सायकल लेकर कहां जा रहा है अवधराज सिंह व संजू सिंह गोड कहां है पूछा तभी पानी भरे दलदल जमीन की ओर से संजू सिंह गोड, एक आदमी के साथ बाहर आया जिससे पूछा कि अवध राज सिंह कहा है तुम्हारा क्या नाम है तब वे लोग अपना नाम बली सिंह गोड व राम लाल सिंग गोड बताये जिनसे अवध राज सिंह कहा है पूछा तो बली सिंह गोड, राम लाल सिंग गोड व संजू सिंह गोड ने बताया कि सुनीता सिंह हमारी लड़की व पत्नि है जिसे अवध राज सिंह ने पत्नि बनाकर रखा था, इसी बात को लेकर अवध राज गोड की गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को पानी भरे दलदल जमीन में डाल दिये है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 360/23 धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
cg chamber of commerce

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी बली सिंह, राम लाल सिंह एवं संजू सिंह गोड को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

डायवर्सन टूटने की सूचना मिलने पर आधी रात नक्सलियों के गढ़ पहुचें कलेक्टर

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी बली सिंह गोड की लड़की सुनीता सिंह अपने पहले पति आरोपी राम लाल सिंह को छोड़कर मृतक अवध राज सिंह के साथ विगत 05 माह से रह रहीं थी। इसी बात को लेकर सुनीता सिंह के पिता बली सिंह, पति राम लाल सिंह एवं भाई संजू सिंह गोड ने अवध राज सिंह की हत्या करने की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार तीनों दिनांक घटना को अवध राज सिंह को घटनास्थल पास ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को झाड़ी युक्त दलदल मंे फेंक दियेे।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
01. बली सिंह पिता बाबू लाल मरपची उम्र 45 साल साकिन कुड़ेली थाना जैतपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश।
02. राम लाल सिंह पिता भैया लाल सिंह उम्र 30 साल साकिन खोहरा थाना जैतपुर जिला शहडोह मध्यप्रदेश हाल पता-ग्रेविटी कंपनी थाना उरला जिला रायपुर।
03. संजू सिंह गोड पिता बली सिंह गोड़ उम्र 24 साल साकिन कुड़ेली थाना जैतपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश हॉल पता-यश्वनी कंपनी अछोली थाना उरला जिला रायपुर।

Prince Fitness Raipur