नंदनी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्कर रंगे हाथों गिरफ्तार


मुख्य बिंदु:
-
थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
-
आरोपी के कब्जे से ₹3,300 कीमत की 33 पाव देशी मसाला शराब जब्त।
-
क्षेत्र को नशामुक्त बनाने की दिशा में पुलिस का अहम कदम।
दुर्ग। गोवर्धन प्रसाद ताम्रकार। नंदनी नगर थाना प्रभारी, उप निरीक्षक पारस सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। अपनी सक्रियता के लिए जाने जाने वाले श्री ठाकुर ने सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए एक आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मामले का विवरण देते हुए, थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें 12 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 12:10 बजे मुखबिर से सटीक सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्रमांक 4, अहिवारा निवासी राजा खान (38 वर्ष), पिता साजन खान, अपने घर के पास बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री कर रहा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, श्री ठाकुर ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर राजा खान को उस समय धर दबोचा जब वह शराब बेचने की फिराक में था। आरोपी के कब्जे से 33 पाव (देशी मसाला सोने) शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹3,300 है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने कहा, “क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारा लक्ष्य क्षेत्र को पूरी तरह से नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाना है। मैं जनता से भी अपील करता हूँ कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना बिना डरे पुलिस को दें, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई का स्वागत किया है और विशेष रूप से थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर की सक्रियता की सराहना की है।

