आंजनेय यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि

IDEA-ONE: National One Health Hackathon 2025 में चयन

रायपुर । आंजनेय यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रीय वन हेल्थ मिशन (National One Health Mission) के अंतर्गत आयोजित IDEA-ONE: National One Health Hackathon 2025 में विश्वविद्यालय की दो टीमों का चयन हुआ है। इनमें से टीम “Mediconnect” को सेंट्रल ज़ोन का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्रैंड फिनाले के लिए नई दिल्ली में 20 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले अंतिम चरण में आमंत्रित किया गया है।

टीम में शिवांक पांडे (टीम लीडर), बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर (CSE–AI), चिराग कश्यप (को-लीडर), बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर (CSE–AI), शबाना यास्मिन, बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर (CSE–AI), नोमिता हिरवानी, बी.टेक. तृतीय सेमेस्टर (CSE–AI), एशिता भावे, बी.फार्मा तृतीय सेमेस्टर शामिल हैं।

यह हैकथॉन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा संचालित राष्ट्रीय वन हेल्थ मिशन (National One Health Mission) की एक पहल है, जिसका उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को एकीकृत करना तथा बहुआयामी तकनीकी एवं सामुदायिक समाधान विकसित करना है।

आंजनेय यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ टी रामाराव ने चयनित टीम को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय को गर्व है कि उसके विद्यार्थी देश के स्वास्थ्य सुरक्षा के इस नवाचार अभियान में योगदान दे रहे हैं।

टीम का मार्गदर्शन अंजु पांडे, सहायक प्राध्यापक तथा श्री लक्ष्य नमदेव, सहायक प्राध्यापक, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग ने किया।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles