पहले चरण के वोटिंग के दौरान नक्‍सलियों ने की फायरिंग, पढ़े पूरी ख़बर

303
Breaking news 1
Breaking news 1

सुकुमा / छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बीच नक्सलियों की नापाक करतूत सामने आई है। बता दे की मतदान के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है। कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में गोलीबारी की गई है हालांकि, जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार, दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे हैं। नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे। भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। कोई हताहत नहीं हो की जानकारी है। पूरा मामला कोंटा थाना क्षेत्र का है। , सुकमा जिले में मतदान सुरक्षा के लिए कैंप तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एरिया डॉमिनेशन अभियान में एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे। गश्त के दौरान कोबरा 206 के जवान निरीक्षक श्रीकांत का पैर पूर्व से नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED में पड़ने से ब्लास्ट हुआ है। घायल जवान का प्राथमिक उपचार कैंप में मेडिकल अफसर द्वारा किया जा रहा है।

सुराजी गांव और गोधन न्याय योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बनी संजीवनी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल