रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के दूसरे एवं आखिरी चरण की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया। शाम पांच बजे तक लगभग 68.15 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। इस दौरान गरियाबंद जिले में नक्सलियों के मतदान कराकर लौट रहे मतदान दल को लक्ष्य रख किए विस्फोट में केन्द्रीय अर्द्ध सैन्य बल का एक जवान शहीद हो गया।
इस आखिरी चरण में जिन प्रमुख लोगो का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो गया उसमें उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (पाटन),उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव(अम्बिकापुर),विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत(सक्ती),भाजपा के प्रदेश अरूण साव (लोरमी),जनता कांग्रेस की अध्यक्ष डा.रेणु जोगी(कोटा),केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह(भरतपुर सोनहत) ,पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद विण्णुदेव साय(कुनकुरी) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (जांजगीर)मुख्य है।
इसके अलावा भूपेश सरकार में मंत्री रविन्द्र चौबे(साजा)गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू(दुर्ग ग्रामीण)मंत्री अमरजीत भगत (सीतापुर)मंत्री उमेश पटेल(खरसिया)भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल(रायपुर दक्षिण)पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय(भिलाई नगर)पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल (बिलासपुर)एवं पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर (कुरूद) का भी राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो गया।
इस चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं,जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। कांग्रेस एवं भाजपा के अलावा जनता कांग्रेस,आम आदमी पार्टी,कम्युनिस्ट पार्टी,बहुजन समाज पार्टी समेत कई दलों के उम्मीदवार भी इनमें शामिल है।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने देऱ शाम पत्रकारों को बताया कि शाम पांच बजे तक कोरबा जिले में 72 प्रतिशत,कोरिया में 74 ,गरियाबंद में 71,पेन्ड्रा मरवाही में 71,जशपुर में 71,जांजगीर में 66,दुर्ग में 65,धमतरी में 80,बलरामपुर में 68,बलौदा बाजार में 71,बालोद में 78,बिलासपुर में 61,बेमेतरा में 73,मनेन्द्रगढ़ में 69,महासमुन्द में 70,मुंगेली में 65,रायगढ़ में 75,रायपुर में 59,सक्ती में 64,सरगुजा में 68,सारंगढ़ में 73 एवं सूरजपुर में लगभग 66 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होने कहा कि इस आकंडे में डाक मत्रपत्रों की संख्या शामिल नही है। यह अनुमानित प्रतिशत हैं अन्तिम आकंडे देर रात तक मतदान दलों के लौटने के बाद ही पता चलेगा। उन्होने उम्मीद जताई कि अन्तिम आकंडे आने के बाद मतदान प्रतिशत में अभी और इजाफा होगा। वर्ष 2018 में इन सीटों पर 76.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होने बताया कि राज्य के सबसे छोटे पहाड़ पर स्थित मतदान केन्द्र भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के शेराडांड में शत प्रतिशत मतदान हुआ।इस मतदान केन्द्र पर पांच मतदाता है,सभी ने मतदान किया।
उन्होने बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बड़े गोबरा मतदान केन्द्र पर मतदान तीन बजे सम्पन्न होने के बाद वापस लौट रहे मतदान दल पर नक्सली हमले की पुष्टि की और कहा कि फिलहाल एक जवान के शहीद होने की सूचना है। उन्होने शहीद जवान के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। बड़े गोबरा मतदान केन्द्र उन नौ मतदान केन्द्रों में एक है जिसमें सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था और शाम तीन बजे समाप्त हो गया था।
मतदान को लेकर लोगो में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। मतदान सुबह आठ बजे जब शुरू हुआ तो कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई। राजधानी रायपुर में अधिकांश मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होते ही लम्बी कतार लग गई थी। राज्य में सबसे अधिक मतदान 81.43 खरसिया विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 52.11 प्रतिशत मतदान रायपुर दक्षिण में हुआ है। एक अभिनव प्रयोग में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाला। इस क्षेत्र में अधिकांश मतदान केन्द्रों में महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए थे।
इस चरण के कुल 18833 मतदान केन्द्रों में से 9424 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अर्धसैन्य बलों की तैनाती की गई थी,और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे