‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान को मिला सामाजिक समर्थन, छत्तीसगढ़ शौंडिक समाज ने की पहल की सराहना
प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने कहा- यह अभियान सड़क सुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा, हर नागरिक को करना चाहिए सहयोग।



रायपुर। राजधानी रायपुर में 1 सितंबर से शुरू हो रहे “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान को अब सामाजिक संगठनों का भी भरपूर समर्थन मिलने लगा है। रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन की इस जीवन रक्षक पहल का छत्तीसगढ़ शौंडिक समाज ने स्वागत करते हुए इसका पूर्ण समर्थन किया है।
छत्तीसगढ़ शौंडिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान एक अत्यंत सराहनीय और जीवन रक्षक कदम है। यह केवल एक नियम नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक गहरी जिम्मेदारी का प्रतीक है। हम आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में अपने युवाओं और प्रियजनों को खोते हैं, जिसका मुख्य कारण अक्सर हेलमेट न पहनना होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम इस अभियान का पूर्ण समर्थन करते हैं और समाज के सभी नागरिकों, विशेषकर शौंडिक समाज के बंधुओं से अपील करते हैं कि वे इस नियम का स्वेच्छा से पालन करें। एक हेलमेट कई परिवारों को उजड़ने से बचा सकता है। यह अभियान सड़क सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”
उल्लेखनीय है कि रायपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों को रोकने के उद्देश्य से पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 1 सितंबर से यह नियम लागू किया है, जिसके तहत बिना हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा।










