रायपुरवासी ध्यान दें। श्याम टाकीज बूढ़ातालाब मार्ग पहुंचने हेतु बायपास खोला गया,नागरिक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे के मध्य कर सकते है उपयोग

रायपुरवासी ध्यान दें। रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के क्षेत्र में आनंद समाज वाचनालय के बाजू से सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम के समीप से श्याम टाकीज श्री गणेश मंदिर के सामने स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब के समीप के मुख्य मार्ग को जोडने एक अतिरिक्त बायपास मार्ग खोल दिया गया है और बायपास मार्ग खोलकर श्याम टाकीज श्री गणेश मंदिर मार्ग और आनंद समाज वाचनालय मार्ग में प्रतिदिन होने वाले यातायात के भारी दबाव को कम करने के उद्देश्य से इस नये बायपास मार्ग को एकागी मार्ग घोषित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें –CG Crime : फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर नौकरी लगाने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, अश्लील विडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार
इस एकागी मार्ग का उपयोग नागरिक आनंद समाज वाचनालय के बाजू से इंडोर स्टेडियम के पास से श्याम टाकीज श्री गणेश मंदिर स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब मार्ग तक पहुंचने हेतु प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक इस एकागी मार्ग का केवल जाने के लिए उपयोग कर सकते हैँ। यह निर्णय मार्ग में भारी यातायात के दबाव को नियंत्रित कर नागरिको वाहन चालको को सुगम और सुव्यवस्थित यातायात प्रबंध देने हेतु किया गया है।
नगर निगम रायपुर द्वारा नागरिको व वाहन चालको से आनंद समाज वाचनालय के बाजू से इंडोर स्टेडियम के पास से होकर श्याम टाकीज स्वामी विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब के बाजू में मार्ग पहुंचने हेतु प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे के मध्य इस एकागी मार्ग का उपयोग कर यातायात के भारी दबाव को नियंत्रित करने सहित सुगम आवागमन प्राप्त करने उपयोग करने की अपील की है।









